बोकारो, जून 18 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले के बहुप्रतीक्षित नागरिक हवाई अड्डे की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तीव्र गति से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उपायुक्त अजय नाथ झा ने मंगलवार को बोकारो एयरपोर्ट का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बीएसएल प्रबंधन व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट परिसर में बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में है कि बोकारो से वाणिज्यिक उड़ान सेवा जल्द शुरू हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि आगामी कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व एयरपोर्ट संचालन में आ रही सभी बाधाओं को दूर कर लिया जाए, जिससे निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वाणिज्यिक उड़ान सेवा का शुभारंभ सुनिश्चित हो सके। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों से प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्य को गति देने का नि...