संतकबीरनगर, नवम्बर 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले की नदियों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। पूजन अर्चन कर दान पुण्य कमाया। माँ सरयू के पावन घाटों पर स्नान दान के लिए श्रद्धालुओं की भारी उमड़ी। बिड़हर घाट, मयंदी घाट, चहोड़ा घाट पर देर रात से श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। भोर होते ही लोगों ने स्नान शुरू कर दिया। मेंहदावल के राप्ती नदी के करमैनी घाट, बेलहर के राजघाट में बूधा नदी में लोगों ने स्नान दान किया। सरयू के बिड़हर घाट भारी संख्या में पहुंचकर लोगों ने स्नान दान कर पुण्य कमाया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह बैरकेडिंग कर वाहनों को रोका गया। धनघटा चौराहे से भारी वाहनों को डायवर्ट कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तरफ भेजा गया। चौराहे से बिड़हरघाट की तरफ जाने वाले बड़े वाहनों पर रोक लग...