हापुड़, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो में बिना बताये गैरहाजिर रहने वाले चालक परिचालकों की अब लिस्ट बनाई जायेगी। लिस्ट बनने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। कार्तिक पूर्णिमा मेला शुरू होने से पहले हापुड़ डिपो के एआरएम ने समस्त चालक परिचालकों की छुट्टी पर रोक लगा दी थी। साथ ही समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया था कि वह बिना बताये छुट्टी नहीं लें। इसके बावजूद कई चालक परिचालक गैरहाजिर रहे। अब हापुड़ डिपो के एआरएम ने दफ्तर के कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह ऐसे लापरवाह चालक परिचालकों की लिस्ट बनाएं। एआरएम ने बताया कि लिस्ट बनने के बाद कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान बिना सूचना दिए गैरहाजिर चालक परिचालकों पर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...