सिमडेगा, नवम्बर 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। श्रीरामरेखा धाम में कार्तिक पूर्णिमा मेला में काफी संख्‍या में श्रद्धालु धाम पहुंचे। मंगलवार की सुबह से ही धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी थी। सुबह से ही पवित्र गुफा के बाहर श्रद्धालुओं की लाईन लग चुकी थी। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और श्रीरामरेखा धाम विकास समिति के लोग श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराते हुए एक एक कर पवित्र गुफा में प्रवेश करा रहे थे। पवित्र गुफा में दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ गुप्‍त गंगा में देखी गई। कार्यक्रम के तहत रात में अधिवास पूजन का आयोजन हुआ। इधर मेला में लोगों की काफी भीड़ देखी गई। पहाड़ की चोटी में स्थित धाम परिसर में कई व्‍यंजनों, पूजन सामग्री, श्रृंगार, कपड़े सहित अन्‍य कई प्रकार की दुकानें सजाई गई है। मेला में पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर, तबला, ढांक...