औरैया, अक्टूबर 24 -- नगर पंचायत अजीतमल-बाबरपुर में आयोजित होने वाला प्राचीन धार्मिक कार्तिक पूर्णिमा मेला इस बार विवादों में घिर गया है। आरोप है कि नगर पंचायत ने बोर्ड प्रस्ताव पास किए बिना और सभासदों को जानकारी दिए बिना ही मेले का ठेका दे दिया, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। सभासद राहुल तिवारी और सुशील कुमार दुबे उर्फ लाला चौधरी ने ठेका प्रक्रिया का विरोध किया और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की। उनका कहना है कि पहले मेले में 10 फुट की दुकान का किराया 3,000 रुपये होता था, जबकि इस बार वही दुकान 6,000 रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है। उनका आरोप है कि इससे व्यापारियों और आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ेगा। नगर पंचायत की अध्यक्ष आशा चक और अध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश कुमार चक ने सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि मेला लगाने ...