कन्नौज, नवम्बर 3 -- कन्नौज, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सोमवार को मेंहदी घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला पर्व पर चार से पांच लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है, इसलिए सभी विभाग अपने-अपने कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि घाटों की बैरिकेडिंग मज़बूत और मानक के अनुरूप हो, रस्सियां व बल्लियां समान लंबाई की लगाई जाएं। घाट की सफाई व्यवस्था, जलकुंभी हटाने, खुले नालों को लोहे के जाल से ढकने तथा कूड़ा-कर्कट पूरी तरह साफ करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि चेंजिंग रूम पर्याप्त संख्या...