उन्नाव, नवम्बर 6 -- उन्नाव। कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन बुधवार को विभिन्न घाटों पर स्नान के बाद बशिरतगंज व चकलवंशी के हटिया में पहुंचे। जिले भर में जगह-जगह हटिया मेला लगे। गंगा स्नान के बाद लौट रहे लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की। किसी ने कड़ाही तो किसी ने बर्तन और बच्चों के लिए खिलौने खरीदे। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। हटिया मेले में आसपास के गांव की महिलाआें ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। माखी के पावा चौराहे पर कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन लगने वाले हटिया मेला में प्रबन्धक ने बजरंग बली की पूजा और आरती कर यात्रा की शुरुवात कराई। सफेद घोड़ा के साथ लवकुश के भेष में सजे कलाकारों ने नगर भ्रमण कर हटिया में पहुँचे। मेला में मौजूद महिलाओं ने मटकी, मथानी- करहा सहित सामानों की खरीदारी की। लवकुश यात्रा के दौरान युवा नेता आदित्य सिंह, ग्र...