मधेपुरा, अक्टूबर 14 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।भगवान कार्तिकेय के जन्मोत्सव पर प्रखंड मुख्यालय में दशकों पूर्व से भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। मेले की तैयारी को लेकर रविवार की शाम कार्तिक मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आपस में रायशुमारी के बाद मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंदिर के सेवायत पंकज कुमार यादव ने कहा कि पूर्वजों के जमाने से ग्वालपाड़ा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है। पूर्वजों की थाती को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। बैठक में कार्तिक मंदिर परिसर में स्थित दुकानों और मंदिर के कृषि योग्य जमीन से प्राप्त आय का लेखा - जोखा प्रस्तुत किया गया। सभी बकाएदारों को दिवाली से पहले बकाए राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। मेले में दर्शकों के मनोरंजन के लिए ...