हापुड़, अक्टूबर 13 -- खादर में आस्था और परंपरा का संगम कहे जाने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों ने अब रफ्तार पकड़ ली है। आज मंगलवार को मेले के भूमि पूजन के साथ ही प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गईं। जिला प्रशासन, पुलिस और जिला पंचायत संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया और मेले की रूपरेखा को अंतिम स्वरूप देने की तैयारी शुरू कर दी है। खादर के कच्चे घायों पर गंगा तट पर आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक मेले का भूमि पूजम आज होगा। इसके साथ ही मेले के अस्थाई क्षेत्र में खड़ी फसल का कटान भी जारी है। अधिकारी मौके पर रहकर भूमि समतलीकरण, मार्ग निर्माण और सुरक्षा से जुड़े कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। जिला पंचायत की देखरेख में गंगा की रेती पर अस्थाई रास्तों का निर्माण शुरू हो चुका है। मिट्टी भराई और बैरिकेडिंग का काम तेजी से चल रहा है, ताकि श्रद्ध...