हापुड़, अक्टूबर 10 -- आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर प्रशासन ने इस बार विशेष तैयारी की जा रही है। लाखों श्रद्धालुओं की आमद की संभावना जताते हुए जिला पंचायत ने मेला क्षेत्र के मुख्य मार्गों को 200 फीट चौड़ा बनाने का निर्णय लिया है। इससे आने-जाने वाले वाहनों और पैदल श्रद्धालुओं को भीड़ के दौरान परेशानी नहीं होगी। डीएम अभिषेक पांडे के निर्देश पर मेला क्षेत्र के प्रमुख रास्तों का चौड़ीकरण के साथ तैयार किया जाए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर साल खादर के कच्चे घाटों पर लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, बड़ौत, शामली, बुलंदशहर, अमरोहा और मुरादाबाद सहित कई जिलों से भक्त दीपदान के साथ साथ मेला का लुत्फ और गंगा स्नान के लिए आएंगे। दीपावली के बाद से ही श्रद्धालुओं के आने का...