हापुड़, अक्टूबर 17 -- आगामी गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इस वर्ष मेले में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने की संभावना को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा बैठक में मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर व कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जाम से निपटने के लिए ठोस ट्रैफिक और पार्किंग प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और भीड़ नियंत्रण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीजी ने गंगानगरी को जाममुक्त और सुरक्षित रखने के लिए सभी विभागों को तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार समय से रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा, ताकि मेला अवधि में यातायात का दबाव नियंत्रित रहे। संवेदनशील स्थानो...