हापुड़, अक्टूबर 31 -- आस्था और श्रद्धा के महापर्व कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को गढ़ गंगा तट पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। गंगा घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाकर भक्तों ने पुण्य अर्जित किया। करीब दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मेला स्थल और आसपास के क्षेत्रों में पड़ाव डाल दिया है। जगह-जगह लोग तंबू लगाकर ठहरे हुए हैं और घाट किनारे बैठकर पूजा-अर्चना, दीपदान और आरती में लीन नजर आए। सुबह से ही खादर क्षेत्र के कच्चे घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। स्नानार्थी हर-हर गंगे और जय मां गंगे के जयकारों के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे थे। महिलाओं ने परिवार की सुख-समृद्धि और मोक्ष की कामना के लिए गंगा जल में दीप प्रवाहित किए। गंगा किनारे पूजन सामग्री, मिष्ठान और धार्मिक व...