हापुड़, अक्टूबर 29 -- कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की रौनक दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। बुधवार को गंगा तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। तडक़े से ही हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुंचने लगे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे पूजा-अर्चना की और दीपदान कर पुण्य अर्जित किया। ब्रजघाट और गढ़ घाटों से लेकर खादर क्षेत्र तक भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। वातावरण में गंगा आरती, भजन और घंटियों की ध्वनि गूंजती रही। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान के बाद परिवार सहित वैदिक विधि से पूजा की। कई स्थानों पर महिलाओं ने व्रत रखकर गंगा तट पर दीपदान किया। गंगा तट पर जैसे-जैसे भीड़ बढ़ रही है, वैसे-वैसे मेले की रंगत भी चढ़ती जा रही है। दुकानदारों ने अपने स्टॉल सजाने शुरू कर दिए हैं। मिठाइयों, खिलौनों, मिट्टी के बर्तनों और धार्मिक वस्तुओं क...