मुंगेर, सितम्बर 24 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। सोमवार को प्रखंड कार्यालय में राजकीय मेला कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव कांप 2025 के सफल आयोजन के अग्रिम प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर शिव नवयुवक कला चेतन कला परिषद के शिष्ट मंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है। दिए गए लिखित आवेदन में कहना है कि पिछले वर्ष की भांति कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव कहां पश्चिमी 2025 का आयोजन शिव नवयुवक चेतन कला परिषद कहां के तत्वाधान में किया जाना है। इस वर्ष यह महोत्सव दिनांक 6 नवंबर से 14 नवंबर के मध्य तक संभावित है। मेला बिहार सरकार की कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के द्वारा राजकीय कैलेंडर में शामिल है। मेला के सफल आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विभागीय राशि आवंटित है। ससमय महोत्सव के सफल आयोजन हेतु कार्यालयी कार्रवाई पूर्व से ही किया जाना अप...