मिर्जापुर, नवम्बर 5 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गडबडा शीतला धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर माता शीतला का 30हजार भक्तों दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया l भोर से ही भक्तों का तांता लगा रहा l सेवटी नदी में स्नान कर पुरुष महिलाएं कतार में खड़े हो श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में दर्शन पूजन के साथ चढ़ावा अर्पित किया। भक्त हाथ में नारियल, चुनरी, मालाफू्ल, पूड़ी हलुआ आदि पूजन सामग्री लिए घंटों कतार में इंतजार के बाद मां शीतला के गर्भ में प्रवेश कर मनो कामनाएं पूर्ण की l कुछ भक्त मंदिर परिसर में सत्यनारायण व्रत कथा सुन हवन भी किया l इसके बाद लोग गृह उपयोगी सामान मेले में खरीद कर घर वापस लौटे l भक्तों के सहयोग में मंदिर प्रबंधक सुभाष चंद्र शुक्ला, ज्ञानचंद शुक्ला सीसी कैमरे व वालंटियर के साथ सहयोग में लग रहे। मंदिर पुजारी मंगलध...