सहारनपुर, नवम्बर 4 -- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नॉर्दर्न रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। विधायक राजीव गुम्बर की मांग पर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संख्या 64023 दिल्ली-सहारनपुर मेमू एक्सप्रेस को 5 नवंबर को हरिद्वार तक विस्तारित करने की घोषणा की है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह ट्रेन पांच नवंबर को सुबह 11:05 बजे सहारनपुर से रवाना होकर रुड़की और ज्वालापुर होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी। विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि इससे सहारनपुर से हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा अधिक सुगम और सुविधाजनक हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...