साहिबगंज, नवम्बर 5 -- राजमहल, प्रतिनिधि। देव दीपावली वह कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मंगलवार को देर शाम एवं बुधवार को सुबह से ही शहर के सूर्य देव घाट, फेरी घाट, राम घाट, हनुमान घाट , बजरंग घाट, संगतघाट, मधुसूदन कॉलोनी घाट आदि घाटों पर शहर सहित प्रखंड एवं पाकुड़, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, धनबाद, रांची, बरहरवा,केलाबाडी़,बोरीयो,बरहेट, तीन पहाड़,आदि सहित बिहार एवं पश्चिम बंगाल आदि से विभिन्न जगहों से निजी एवं अन्य बड़े छोटे वाहनों से हजारों श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी गंगा पर आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान अहले सुबह गंगा में मान्यता के अनुसार लोगों ने दीप दान और विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना भी किया। उधर सपा होर, बिंदीन समाज के आदिवासी श्रद्धालुओं ने मंगलवार को दोपहर से ही माघी पूर्णिमा के जैसे माहौल बनाकर पूरी रात पूजा अर्चना, ...