आजमगढ़, नवम्बर 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को जनपद की नदियों और सरोवरों में हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। जनपद के भैरव बाबा धाम महराजगंज, दुर्वासा धाम फूलपुर, आंवक रानी की सराय, दत्तात्रेय निजामाबाद, चंद्रमा ऋषि आश्रम भंवरनाथ सहित अन्य स्थानों पर भोर से ही श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचने लगे थे। पौराणिक स्थल महर्षि ऋषि दुर्वासा धाम के तमसा-मंजूषा के संगम तट पर दूरदराज से आए श्रद्धालुओं नेभगवान शिवलिंग पर जल चढ़ाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस बल, महिला पुलिस के साथ पीएसी तैनात रही। मेले में मनरोरंजन के लिए लगे ड्रैगन झूला, बच्चो का झूला, सर्कस आदि का लोगों ने आनंद उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...