जामताड़ा, नवम्बर 5 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंचे शिवभक्तों ने करमदहा स्थित दुखिया बाबा मंदिर में जलार्पण कर पूजा की। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने सर्वप्रथम बराकर नदी में पवित्र स्नान किया, तत्पश्चात दुखिया बाबा मंदिर पहुंचकर भगवान शिव को जल अर्पित किया और फूल, बेलपत्र चढ़ाकर आराधना की। मंदिर परिसर 'हर हर महादेव', 'जय भोलेनाथ' और 'ॐ नम: शिवाय' के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने धूप-अगरबत्ती और घंटियों की मधुर ध्वनि के बीच अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...