सीवान, नवम्बर 6 -- सिसवन, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सरयू नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी। सरयू नदी के अमूमन सभी घाट खतरनाक थे, बावजूद लोगों ने जान जोखिम में डाल स्नान किया। एक- दो घाटों को छोड़ दे तो कोई भी घाट स्नान करने लायक नहीं था, मगर प्रशासन द्वारा इन घाटों पर समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी। स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरयू नदी तट पर नदी में बैरेकेडिंग, गोताखोर नौका, लाइट व महिलाओं के कपड़ा बदलने का स्थान इत्यादि की व्यवस्था नही हो पाई। प्रशासनिक पदाधिकारी विधानसभा चुनाव को लेकर व्यस्त रहे। इसलिए, असुरक्षित माहौल में ही स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सरयू नदी में स्नान करना पड़ा। इस बार गंगपुर सिसवन के शिवाला घाट व अकरवा घाट के बीच थोडी सपाट जगह होने से स्नान का कार...