औरैया, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर जुआ गांव के पास स्थित सेंगर नदी तट पर भव्य पारंपरिक मेला आयोजित हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में लोग नदी में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे और दीपदान कर सुख-शांति की कामना की। नदी तट पर स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पूरा परिसर भक्ति भाव से सराबोर नजर आया, और हर ओर धार्मिक उमंग का माहौल देखने को मिला। मेले में आसपास के गांवों से आए दुकानदारों ने खिलौने, मिष्ठान, पूजन सामग्री, मिट्टी के दीपक और घरेलू सामान की दुकानें सजाई थीं। श्रद्धालुओं ने इन दुकानों से खूब खरीदारी की। बच्चों के लिए लगाए गए झूले और मनोरंजन के साधन मेले का आकर्षण बने रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्तिक पूर्णिमा पर यह मेला हर साल ग्रामीण जीवन में उल्लास और सांस्कृतिक...