पाकुड़, नवम्बर 5 -- महेशपुर। एक संवाददाता कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के बांसलोई नदी के बिस्टुपुर-सातबेहड़ा गांव के घाट पर साफाहोड़ समुदाय के महिला व पुरुषों ने स्नान कर पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना में शामिल पुरखा बाबा सुनील हांसदा बरमसिया गांव निवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्त्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हम सभी साफाहोड़ समुदाय के महिला व पुरुष नदी में स्नान कर शिव, चांद, गंगा, सूर्य, काली, राम आदि की पूजा-अर्चना पारंपरिक ढंग से करते हैं। पूजा अर्चना के बाद नदी में दान देने की हमारी पुरानी परंपरा रही है। पुरखा बाबा सुनील हांसदा ने बताया कि वे विगत 8 वर्षों से यहां कार्त्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजा करते आ रहे हैं। इस अवसर पर प्रखंड के बरमसिया, भगवानपुर सहित अन्य कई गांवों के साफाहोड़ समुदाय के महिला व पुरुष श्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.