देवरिया, नवम्बर 5 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कार्तिक की पूर्णिमा पर बुधवार को बरहज स्थित सरयू में स्नान करने के लिए जनपद और गैर जनपद के श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। सुबह से ही सरयू नदी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और सत्यनारायण की कथा का श्रवण किया। श्रद्धालुओं की भीड़ से बाजार में काफी चहल-पहल रही। दुकानों पर खरीदारी के लिए दिन भर भीड़ दिखी। तड़के तीन बजे सरयू नदी के किनारे स्थित मंदिरों के कपाट खुले और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन के बाद मां सरयू की आरती हुई। इसके बाद शुरू हुआ। जल में प्रवेश करते समय श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा सरेह गुंजायमान हो उठा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पुरोहितों को दक्षिणा दी तथा दीन-दु:खियों को अन्न, वस्त्र व धन का दान किया। गुरुवार शाम से ही जनपद के विभिन्न ...