आजमगढ़, नवम्बर 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालु बुधवार की अलसुबह से ही जिले के प्रमुख संगमों और सरोवरों पर आस्था की डुबकी लगाएंगे। इस स्नान और मेले को लेकर समितियों के साथ ही पुलिस और प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मंगलवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अवंतिकापुरी धाम पर पहुंच कर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार जिलाधिकारी ने अवंतिकापुरी धाम पहुंच कर मंदिर परिसर के आस-पास साफ-सफाई के साथ ही सरोवर का निरीक्षण किया। स्नान के दौरान सरोवर में गहरे पानी में जाने से बचाव के लिए रस्सी के सहारे गुब्बारा बांध कर चिन्हित करने का निर्देश दिया। मेले मे लगी दुकानों पर प्रयोग होने वाले गैस सिलेंडर को पीछे रखने के आदेश दिये, ज...