उन्नाव, नवम्बर 5 -- बारासगवर। स्नान, दान-पुण्य व लोक आस्था के महापर्व कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए बक्सर घाट पर बुधवार अलसुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंगलवार देर रात से ही जुटनी शुरू हो गई थी। बक्सर, डौडियाखेड़ा, चंदरपुर व गढ़ेवा आदि घाटों पर भी हर-हर गंगे का उदघोष कर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। बक्सर धाम स्थित मां चंडिका-अम्बिका की पूजा अर्चना के साथ दरबार में माथा टेक कर मन्नत मांगने वाले श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा। गंगा स्नानार्थियों ने बक्सर घाट पर पंडों को अन्न दान, दक्षिणा देकर पुण्य लाभ कमाया। सुमेरपुर बक्सर मार्ग पर बक्सर धाम से दो किलोमीटर पहले ही तनगापुर स्कूल व बक्सर-दूधी कगार मार्ग पर गंगा पुल से आगे पांडु नदी के पास फतेहपुर बॉर्...