महाराजगंज, नवम्बर 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार की सुबह श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। परंपरा के अनुसार इस पावन मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने स्नान, दान कर मनोकामनाओं के पूरा होने की कामना की। महराजगंज-फरेंदा मार्ग स्थित रोहिन नदी के त्रिमुहानी घाट, घुघली के बैकुंठी घाट, घुघली बुजुर्ग, टेढ़वा व बालाक्षत्र घाट आदि घाटों पर भोर से ही श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए थे। मेले जैसा माहौल रहा। स्नान करने का सिलसिला ब्रह्ममुहूर्त से ही शुरू हो गया। गंगा मां के गीतों से वातावरण आस्थामय हो चला। स्नान के बाद लोगों ने दान, गोदान आदि किया। वहीं मंदिरों में जाकर पूजन-अर्चन कर घर के सुख, शान्ति, आरोग्यता की कामना की। स्नान स्थल के समीप लगे लगे मेले में लोगों ने प्रसाद तथा आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी की। सुरक्षा व्य...