गोरखपुर, नवम्बर 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार की सुबह राप्ती नदी के तट पर श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने स्नान-दान कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान गोदान करने वालों की भी संख्या उल्लेखनीय रही। गुरु गोरक्षनाथ घाट, रामघाट और तकिया घाट समेत राप्ती के सभी प्रमुख घाटों पर ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु जुटने लगे। जैसे ही सूर्य की पहली किरणें फूटीं, घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हाथों में पूजन-सामग्री और मन में श्रद्धा लेकर पहुंचे लोग पवित्र डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित करने में मग्न हो गए। हर ओर मेले जैसा उल्लास था। घाट पर सज-धजकर लगी दुकानें, खेलते बच्चे, प्रसाद चढ़ाते भक्त और जल में दीप जलाकर सूर्य को अर्घ्य देते श्रद्धालु, हर ओर आस्था और उत्साह का माहौल बना हुआ था। स्नान करने के ...