नवादा, नवम्बर 6 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र स्नान करने जिले के अलग-अलग नदी और सरोवरों पर बुधवार की अहले सुबह से लोगों की भारी भीड़ उमड़ती रही। जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से गंगा नदी में स्नान करने भी लोग मंगलवार की रात से ही रवाना हो रहे थे, जो मध्य रात्रि के बाद से ही स्नान-ध्यान में जुट गए थे। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। इस क्रम में गंगा अथवा अन्य नदियों में पवित्र स्नान, पूजा-अर्चना और दान कर श्रद्धालुओं ने पुण्यलाभ प्राप्त किया। जिले भर के पवित्र नदियों व सरोवरों की धारा में हजारों श्रद्धालुओं ने जब डुबकी लगाया और भगवान विष्णु का जयघोष किया तो एक अलौकिक नजारा देखने को मिला। घाटों पर अहले सुबह से लेकर सूर्योंदय के बाद तक श्रद्धाल...