बगहा, नवम्बर 5 -- बैरिया, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने बुधवार की सुबह बैरिया के विभिन्न गंडक घाटों में पहुंचकर डुबकी लगाई। आस्थावान श्रद्धालु मंगलवार की शाम में ही बथना, लौकरिया पिपरा सिंगही और पूजहा में घाट पर पहुंच गए थे। रात भर गंगा मैया की सु मधुर गीतों से विभिन्न घाट गूंजता रहा। वैसे बुधवार की सुबह भी लोग घाटों पर पहुंचकर गंडक नदी में स्नान किया। स्नान करने के बाद भक्तों ने गंडक की पूजा अर्चना की उसके बाद ब्राह्मण भोजन कराया। शाम को जिन भक्तों की मुरादे पूरी हुई थी। उन लोगों ने कोसी भर कर पूजा अर्चना की। मंगलवार की शाम से ही संतघाट -पखनाहा मुख्य मार्ग लोगों के जाने से पटा रहा। भक्त ट्रैक्टर, बैलगाड़ी ऑटो ,बाइक समेत पैदल भी घाट पर पहुंच कर गंडक नदी में स्नान किया। स्नान करने के बाद घाटों पर लगी पूजा सामग्रियों की...