लोहरदगा, नवम्बर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर लोहरदगा जिले के शंख और कोयल नदी तटों पर बुधवार सूर्योदय के साथ ही भीड़ उमड़नी प्रारंभ हो गई थी। कार्तिक पूर्णिमा पर नदी में स्नान कर श्रधालुओं में सुख, शन्ति और समृद्धि की प्राथना के साथ पूजा-अर्चना किया। कार्तिक पूर्णिमा पर जिले का माहौल भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने सूरज की पहली किरण के साथ ही कोयल और शंख नदियों के विभिन्न तट पर पहुंचकर आस्था की डूबकियां लगाई। कार्तिक पूर्णिमा पर कोयल नदी स्थित भक्सो मंदिर में मेले का भी आयोजन किया गया था। वहीं श्रद्धालुओं को स्नान ध्यान के बाद सामूहिक जलपान करते भी देखा गया । कार्तिक पूर्णिमा पर भक्सो कोयल नदी तट, हरमू कोयल नदी तट, सिठियो कोयल नदी तट, चितरी कोयल नदी तट, शंख नदी तट में स्नान करते हुए नदी तट पर स्थित मंदिरों में पू...