गाजीपुर, नवम्बर 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को गंगा तटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सूर्योदय से पहले ही आस्था से ओतप्रोत लोगों ने मां गंगा के निर्मल जल में डुबकी लगाकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। शहर के अलावा सैदपुर, जमानियां, करंडा, मुहम्मदाबाद, गहमर आदि क्षेत्रों में भी श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान से समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। शहर के कलक्टर घाट, ददरी घाट, नवापुरा घाट, बड़ा महादेवा घाट, स्टीमर घाट, सिकंदरपुर घाट, चीतनाथ घाट, रामेश्वर घाट, पोस्ता घाट और अंजही घाट सहित प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं का रेला दिनभर लगा रहा। नगर पालिका परिषद की ओर से घाटों की साफ-सफाई करायी गई थी औ...