सासाराम, नवम्बर 5 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र मे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने बुधवार को सोन नद मे स्नान कर कथा श्रवण किया। अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष सोन नद के विभिन्न घाटो पर काफी भीड़ थी। नेवरिया घाट, यदुनाथपुर घाट, मटियांव घाट, नावाडीह घाट, पंडुका घाट, पडरिया घाट, मनोहर घाट, तिउरा घाट, उल्ली घाट, नवारा घाट, बांदू घाट, दारानगर घाट, सिंहपुर घाट, बलियारी घाट पर जाकर स्नान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...