अलीगढ़, नवम्बर 6 -- कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान सांकरा गंगा घाट पर अलग-अलग क्षेत्रों से आए लाखों की संख्या में स्नानार्थी, पूजा-अर्चना कर की कामना दादाें, संवाददाता। क्षेत्र के सांकरा गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष में क्षेत्र के अलग-अलग गांवो से आकर लाखाें की संख्या में भक्तों ने बुधवार काे सांकरा गंगा के घाट पर डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की व बच्चाें के मुंडन हुए। वहीं जनपद में श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ देव दीपावली पर्व मनाया। श्रद्धालुओं ने मंदिरों तथा घरों में दीपक प्रज्ज्वलित किए। मंदिरों में प्रसाद वितरण किया। बुधवार को सुबह से ही भारी संख्या में कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर गंगा स्नान करने को लेकर बस ट्रेक्टर व मैक्स टेम्पू ट्रिरी कार आदि वाहनाे से आना भक्ताे का सांकरा घाट पर चालू हो गया। गंगा स्नान साय...