सीतामढ़ी, नवम्बर 5 -- सीतामढ़ी। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को जिले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ विभिन्न घाटों, मंदिरों और तीर्थस्थलों की ओर निकल पड़ी। पूरे दिन जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों, पुनौरा धाम एवं जानकी स्थान समेत अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ कर दान-पुण्य किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और रेलवे दोनों पूरी तरह मुस्तैद रहे। सीतामढ़ी स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर यात्रियों की चहल-पहल दिनभर बनी रही। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ बुधवार को भी बनी रही। कई लोकल ट्रेनों में खचाखच भीड़ देखी ग...