रामगढ़, नवम्बर 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी और ग्रामीण इलाकों में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक आस्था का सैलाब उमड़ा। तड़के सुबह से ही श्रद्धालु दामोदर और नलकारी नदी के संगम स्थल सौंदा दोमुहान तथा भुरकुंडा छठ मंदिर के समीप नलकारी नदी तट पर स्नान करने पहुंचे। पवित्र स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की। इस दिन दीपदान, तुलसी पूजा और दान-पुण्य का विशेष महत्व माना जाता है। स्नान के बाद कई लोगों ने मंदिरों में जाकर आरती व भजन में भाग लिया। वहीं गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा भुरकुंडा में श्रद्धालुओं के लिए लंगर का आयोजन किया गया। गुरुद्वारे में कार्तिक पूर्णिमा के दिन सामूहिक लंगर सेवा का विशेष महत्व होता है, क्योंकि इसे सेवा, समानता और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है। पूरे...