लातेहार, नवम्बर 5 -- लातेहार, प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बिजली ऑफिस परिसर स्थित शिव मंदिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। यह भक्तिमय कार्यक्रम मंगलवार दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होकर बुधवार दोपहर 12:30 बजे तक लगातार चलता रहा। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में हर-हर महादेव और भजन-कीर्तन की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान शिव की आराधना करते हुए भक्ति भाव से कीर्तन में भाग लिया। अखंड कीर्तन के समापन पर भोग एवं आरती का आयोजन किया गया, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर किया गया है ताकि समाज में भक्ति, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था...