मिर्जापुर, नवम्बर 5 -- विंध्याचल। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मां विंध्यवासिनी के धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से देर शाम तक लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर मातारानी की चरणों में शीश नवाया। सुबह मंगला आरती के पश्चात मां का कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया। इसके बाद शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला देर रात तक अनवरत चलता रहा। सुबह से ही क्षेत्र के प्रमुख घाट अखाड़ा घाट, पक्काघाट और दीवानघाट पर श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे। स्नान करने के बाद घाट पर पुरोहितों को दान-दक्षिणा देने के पश्चात मंदिर के प्रमुख मार्गों की दुकानों से माला-फूल लिया और हाथ में नारियल चुनरी माला फूल प्रसाद आदि पूजन सामग्री के साथ कतार में खड़े हो कर दर्शन के लिए अपने बारी का इंतजार करते, मां विंध्यवासिनी का जयकारे लगाते गर्भगृह और झांकी दोनों ...