रांची, अक्टूबर 5 -- रांची। स्वर्णरेखा जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। तैयारियों के तहत, रविवार को समिति की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वाराणसी के पांच ब्राह्मणों के नेतृत्व में भव्य गंगा आरती का आयोजन होगा। नागपुरी कलाकारों की ओर से भक्ति जागरण कार्यक्रम होगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि की व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्नान घर की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में मुख्य संरक्षक प्रशांत टोप्पो, दीपेश पाठक, सुनील साहू, विजय महतो, अध्यक्ष माखन पाठक समेत समिति के सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...