चतरा, नवम्बर 6 -- चतरा, प्रतिनिधि । कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार की सुबह से ही जिलेभर के घाटों, तालाबों और हेरु डैम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस पवित्र दिन को स्नान, ध्यान और दान-पुण्य के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त से ही गंगा स्नान के समान पुण्य प्राप्ति की भावना से डैम और आसपास के जलाशयों में डुबकी लगाई। महिलाओं ने घरों में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की। वहीं मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतारें लगी रहीं। लोग दीप जलाकर, फूल-माला चढ़ाकर और आरती गाकर भगवान से सुख-समृद्धि की कामना करते देखे गए। हेरु डैम में नहाने के बाद श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और दान देकर पुण्य अर्जित किया। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर डैम क्षेत्र में विशेष निगरान...