चक्रधरपुर, नवम्बर 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। बुधवार की सुबह पवित्र कार्तिक पूर्णिमा पर चक्रधरपुर शहर के नदी-तालाबों में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। मोक्षदायिनी डुबकी लगाने के लिए चक्रधरपुर शहरी और आसपास के नदी-तालाबों में लोगों की भीड़ उमड़ी। नदी-घाटों में अहले सुबह में उत्सव का माहौल रहा। अहले सुबह पवित्र स्नान के लिए शहर के संजय, बिंजय व ब्राहाणी नदी घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना व दान-पुण्य किया। नदी में पवित्र स्नानोपरांत श्रद्धालुओं ने नदी तट पर तुलसी के पौधे की विधिवत पूजा-अर्चना व आरती की। शहर के पुराना बस्ती वासियों ने परंपरानुसार कदली (केले) के पेड़ के तने के विशेष दोंगा (नाव) पर रखकर नदी में दीपदान किया। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर शहर के मंदिरों में भी श्र...