कोडरमा, नवम्बर 5 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूरे जिले में श्रद्धा और आस्था का माहौल देखा गया। अहले सुबह हीं बराकर नदी, चंदवारा स्थित गौरी नदी समेत जिले के विभिन्न जलाशयों के घाटों पर लोग पवित्र स्नान करने पहुंचे। चंदवारा प्रखंड का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दोमुहानी शिव मंदिर पूतो में लोगों ने गंगा स्नान के बाद पूजा-अर्चना कर दीप दान किया। माना जाता है कि कार्तिक मास की पूर्णिमा पर स्नान, दान और दीपदान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने घाटों और मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित किए, जिससे पूरा वातावरण आलोकमय हो उठा। मंदिरों में भगवान विष्णु, शिव और मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की गई। ग्रामीण अंचलों में भी महिलाओं ने दीपदान और तुलसी पूजन कर परिवार के कल्याण की कामना की। वहीं सांस्क...