हजारीबाग, नवम्बर 5 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को जिले में लाखों लोगों ने पवित्र नदियों में स्नान कर दान पुण्य किया। घर से लेकर मंदिरों तक माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा होती रही। पूर्णिमा के अवसर पर कई घरों में श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदियों खास कर गंगा में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसी मान्यता को लेकर जिले से सकड़ो लोग गंगा स्नान करने बनारस और प्रयागराज गए। शास्त्रों में वर्णित है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान कर दान पुण्य करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। सालों भर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। इस मान्यता को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जिले के सबसे बड...