सिद्धार्थ, नवम्बर 5 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। कार्तिक पूर्णमा के अवसर पर बुधवार को जिले के नदी घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। कई जगहों पर मेला भी लगा रहा। वहीं नदी घाटों व मेला स्थल पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जोगिया क्षेत्र के ककरही घाट, भारतभारी शिव मंदिर परिसर के तालाब सहित अन्य जगहों पर बुधवार भोर से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु नदी घाटों व पोखरों में आस्था की डुबकी लगाई। जोगिया के योगमाया मंदिर, बासी में राप्ती नदी तट पर, उस्का व लोटन में कूड़ा व घोघी नदी पर, डुमरियागंज में राप्तीपुल, वीरपुर, रतनपुर घाट, पथरा बाजार में बभनी घाट, भवानीगंज में चन्द्रदीप घाट व विथरिया घाट, इटवा में शाहपुर, गौरा बाजार, भेलौजी, त्रिलोकपुर में कटरिया बाबू, जटहा, बेतनार, विशुनपुर, औरंगाबाद, सिंगा...