मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- तीर्थस्थल शुकतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में स्नान किया। सुबह सवेरे हर हर गंगे के जयघोष के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंचे तथा मां गंगा की पूजा अर्चना कर सूर्य को जल तर्पण किया। मेले में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के अमले के साथ मौजूद रहे पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ में बुधवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिये मंगलवार की शाम से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था, जिसमें श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली, भैंसा बुग्गी सहित अन्य वाहनों से शुकतीर्थ पहुंचे। जहां श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर अनुष्ठान सम्पन्न कराए। महिलाओं ने बच्चों का मुण्डन कराया तथा अन्न, वस्त्र आदि का दान किया तथा खिचडी के प्रसाद क...