हाथरस, नवम्बर 3 -- कार्तिक पूर्णिमा पर रोडवेज करेगा गंगा घाटों के लिए बसों का संचालन देवा दिवाली के मौके पर काफी लोग जाते हैं गंगा स्नान के लिए शहर के देवालयों में बहेगी भक्ति की बयार, जगह जगह होंगे कार्यक्रम हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। कार्तिक पूर्णिमा का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। इस दौरान रोडवेज द्वारा गंगा घाटों के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। देवा दिवाली के मौके पर काफी श्रध्दालु गंगा घाटों के लिए रवाना होंगे। वहीं शहर में भी देवालयों में भक्ति की बयार बहेगी। जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन होगा। काफी श्रद्धालु वृंदावन भी जाएंगे। हाथरस डिपो द्वारा इनकम को बढ़ाने व यात्रियों को राहत देने के लिए अब पर्वों के मौके पर गंगा घाटों व तीर्थ स्थलों के लिए बसों का संचालन कर रहा है। इसी क्रम में अब हाथरस डिपो के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के म...