मधुबनी, नवम्बर 5 -- मधुबनी। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को शहर से सटे रामपट्टी राजघाट में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पुरानी कमला नदी में डुबकी लगाने सुबह से ही लोग यहां पहुंचने लगे। स्नान के बाद लोग महादेव मंदिर में पूजा अर्चना किया। राजघाट में सौ वर्ष पूर्व से कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने की परंपरा है। यहां लोग कार्तिक मेला का भी जमकर लुफ्त उठाते हैं। चाकू, सरौता एवं कृषि उपयोगी अन्य सामानों की खरीदारी के लिए दुकानों पर सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही। रामपट्टी में निर्मित चाकू एवं सरौता की दूर-दूर तक ख्याति है। बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा नेपाल से लोग यहां चाकू सरौता खरीदने आते हैं। हंसुआ, बैसला, कुल्हाड़ी, टेंगारी, दबिया एवं अन्य कृषि उपयोगी एवं घरेलू सामान भी लोग यहां से खरीदकर ले जाते हैं। 75 वर्षीय वैद्यनाथ मंडल बत...