रांची, नवम्बर 5 -- पिस्का नगड़ी, प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को नगड़ी प्रखंड क्षेत्र में कई धार्मिक अनुष्ठान किए गए। मौके पर नगड़ी के स्वर्ण रेखा नदी की उद्गम स्थली रानी चुंआ और कोयल नदी में बड़ी संख्या में लोगों ने स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना की। मौके पर रानी चुंआ स्थित पांडेश्वर धाम में कई धार्मिक अनुष्ठान किए गए। रानी चुंआ में स्नान कर श्रद्धालुओं ने सामूहिक सत्यनारायण पूजा कर कथा सुनी। मौके पर भक्त भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद स्वरूप अन्न ग्रहण किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अरविंद भगत,दिलिप महतो, राजकुमार केशरी, बिजय महतो, शंकर साहु की विशेष भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...