कन्नौज, नवम्बर 5 -- कन्नौज। पतित पावनी महादेवी गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर पछले कई दिनों से साफ-सफाई व आने वाले श्रद्धालुओं को रुकने की व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कर्मचारियों को युद्ध पर लगाया हुआ है। बुधवार की सुबह करीब चार बजे से महिला-पुरुष भक्त डुबकी लगाना शुरू कर देंगे। प्रशासन ने गंगा घाट के आसपास पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की है। घाटों पर रोशनी को लेकर बड़ी-बड़ी हाइड्रोजन लाइटें लगाई गई हैं। ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर विशेष तरह की मान्यताएं हैं। कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने से मां गंगा सभी तरह के कष्टों को हर लेती हैं। जिला मुख्यालय पर स्थित सिद्धपीठ मां फूलमती देवी, सिंहवाहिनी, क्षेमकली मंदिर के अलावा तिर्वा के अन्नपूर्णा ...