सीतामढ़ी, नवम्बर 5 -- बैरगनिया। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बागमती नदी में 50 हजार से अधिक श्रद्धांलु, नर-नारियों ने डुबकी लगाकर सूर्य देव को जल अर्पित किया। कार्तिक स्नान को लेकर बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर रात 12 बजे के बाद से ही श्रद्धालु ट्रेन से उतरने लगे और पटेल चौक से सपही माई मंदिर होकर नंदबारा बांध चौक फिर बागमती तट पर पहुंचकर विश्राम किया और अहले सुबह से स्नान, दान प्रारंभ हो गया। सुरक्षा को लेकर बैरगनिया, सुप्पी पुलिस, चौकीदार चप्पे-चप्पे में तैनात दिखे। बावजूद सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब आवागमन को अवरुद्ध करते हुए नदी के तट पर जैसे-तैसे पहुंचते रहे। बैरगनिया से बागमती घाट तक ऑटो, बाइक की इतनी लंबी लाइन थी, उसी से आवागमन अवरुद्ध हो रहा था। कुछ मनचले छेड़खानी से बाज नहीं आए तो ग्रामीणों ने ही चप्पल से उसकी जमकर धुनाई कर दी।...