चतरा, नवम्बर 5 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान तथा पूजा अर्चना को लेकर बुधवार को श्रद्धालुओ की भारी भीड़ बलबल सहित विभिन्न नदी, सरोवर व मंदिरों में देखी गई। कार्तिक पूर्णिमा पर सूर्योदय से पूर्व गंगा स्नान व पूजा पाठ का एक अलग महत्व माना जाता है। उक्त कार्य को लेकर सबसे अधिक आस्था महिला श्रद्धालु में देखने को मिली। स्नान को लेकर श्रद्धालु सुबह तीन बजे से ही बलबल स्थित गर्म जल कुंड व नदी तट पर पहुंचकर का स्नान किया।वही प्रखंड क्षेत्र के अन्य कई गांवों में महिलाएं नदी, तालाब सहित अन्य जलस्रोत में आस्था की डुबकी लगाई। बहरहाल बलबल पहुंचने वाले श्रद्धालु यहां स्नान के बाद माँ बागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना किया।इसके अलावा,गिद्धौर,गांगपु र,इचाक,पिंडारकोन, सिंदुआरी,बारीसाखी,पे क्सा, पहरा, बरटा सहित अन्य गांव के शिवालयों ...